नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर कई कार्यक्रम आयोजित किए. इस दौरान मंत्रालय ने गांधी से संबंधित ईटीवी भारत द्वारा निर्मित एक संगीतमय भजन वीडियो को दिखाया.
आज पूरा देश महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर ईटीवी भारत गांधी के पसंदीदा भजन (वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे, पर दुःखे उपकार करे तो ये, मन अभिमान न आणे रे) के माध्यम से देश भर में एकता का संदेश फैलाने में अपनी महती भूमिका निभा रहा है. इसमें देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने अपनी आवाज दी है.
रेल मंत्रालय में आज गांधी जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम में ईटीवी भारत द्वारा बनाए वीडियो को दिखाया गया. इस संगीतमय भजन में देश के कई जाने माने गायकों ने अपनी मधुर आवाज दी है. यह वीडियो पूरे भारत में देखा जा रहा है. रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने बापू के इस प्रिय भजन को लॉन्च किया है.
पढ़ें:गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन