नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए रेलवे ने कुल 503 आइसोलेशन कोच दिल्ली सरकार को दिए हैं. आनंद विहार और शकूरबस्ती के बाद सात अन्य स्टेशनों पर इन कोच को तैनात किया जाएगा. खास बात है कि बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ यहां विज्ञान और तकनीक का इस्तेमाल भी भरपूर होगा. जिससे इन कोच में रहने वाले लोगों को सभी सुविधाएं मिल सके.
सभी कोच कोरोना के मरीजों के लिए पूरी तरह तैयार है. इनमें ऑक्सीजन सिलेंडर समेत रेल मंत्रालय द्वारा तय अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. कोच में गर्मी कम करने के लिए छत पर बाहर से किसी ऐसे केमिकल से पेंट किया जाएगा जिससे अंदर का माहौल ठंडा रह सके. इसके साथ ही पानी का छिड़काव, टेंट और साफ-सफाई की भी उचित व्यवस्था की गई है.
कहां कितने कोच
आनंद विहार- 267
शकूरबस्ती- 50
सराय रोहिल्ला- 50
दिल्ली कैंट- 33
आदर्श नगर- 30
पटेल नगर- 26
सफदरजंग- 21
शाहदरा- 13
तुगलकाबाद- 13
उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर राजीव चौधरी ने कहा कि अभी जरूरत के हिसाब से 503 कोच मुहैया कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि इनको ऐसी जगहों पर लगाया गया है जहां रेलवे के पास अतिरिक्त लाइन है, एंबुलेंस पहुंच सकती है और जहां खड़े करने से रेलगाड़ियों के परिचालन पर कोई असर ना पड़े. उन्होंने बताया कि हर आइसोलेशन कोच में तब्दील ट्रेन में 2 AC कोच होंगे जो बैटरी से चलेंगे. इनका इस्तेमाल मेडिकल स्टाफ के लिए किया जा सकेगा.