दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेलवे ने यात्रियों के लिए जारी किया एक हेल्पलाइन नंबर 139 - railway helpline number

रेलवे ने नए साल में यात्रियों को तोहफा देते हुए कई सारे हेल्पलाइन नंबर की जगह पर एक नंबर जारी किया है. रेल विभाग के मुताबिक, यात्री अपनी शिकायत और सुविधाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं.

etvbharat
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 2, 2020, 10:45 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय रेल ने अपने सभी हेल्पलाइन नंबरों को एकल नंबर 139 में समाहित कर दिया है. इससे यात्रा के दौरान यात्रियों को जानकारी प्रदान करने और शिकायतों के शीघ्र निपटारे में आसानी होगी. एक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई.

नया हेल्पलाइन नंबर 139 सभी पूर्ववर्ती हेल्पलाइन नंबरों (182 को छोड़कर) की जगह लेगा. इससे यात्रियों को नंबर याद रखने और रेल यात्रा के दौरान किसी भी जरूरत के लिए रेलवे से संपर्क करने में सुविधा होगी.

हेल्पलाइन नंबर 139 पर बारह भाषाओं में उत्तर की सुविधा उपलब्ध होगी और यह इंटरैक्टिव वॉइस रेस्पोंस प्रणाली (आईवीआरएस) पर आधारित होगा.

इस नंबर पर स्मार्ट फोन ही नहीं बल्कि किसी भी फोन से कॉल की जा सकेगी.

  • सुरक्षा और चिकित्सकीय सहायता के लिए यात्रियों को 1 दबाना होगा और कॉलर का तुरंत कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव से संपर्क हो जाएगा.
  • पूछताछ के लिए यात्रियों को 2 दबाना होगा जिससे अन्य सुविधाओं के लिए कॉल की जा सकेगी.
  • संख्या 3 दबाने पर खानपान संबंधी शिकायतों का निपटारा होगा.
  • 4 दबाने पर सामान्य शिकायतों की सुनवाई होगी.
  • सतर्कता के लिए 5 दबाना होगा.
  • दुर्घटना के दौरान पूछताछ के लिए 6 दबाना होगा.

किसी शिकायत पर क्या कार्रवाई की गयी यह जानने के लिए 9 दबाने के बाद * (स्टार) दबाने से कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव से बात हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details