नई दिल्ली : कोरोना वायरस से निपटने के लिए पांच हजार डिब्बों को पृथक वार्ड बनाने की मुहिम के प्रथम चरण में रेलवे ने 2,500 डिब्बों को पृथक वार्ड में तब्दील कर दिया है.
रेलवे ने एक बयान में कहा कि 2,500 डिब्बों को पृथक वार्ड बनाने के बाद अब 40 हजार बिस्तर (बेड) इस्तेमाल के लिए तैयार हैं.
उसने कहा, 'प्रोटोटाइप को स्वीकृति मिलते ही जोनल रेलवे द्वारा इन्हें पृथक वार्ड बनाने का काम शुरू किया गया. भारतीय रेलवे प्रतिदिन औसतन करीब 375 डिब्बों को पृथक वार्ड में तब्दील कर रहा है. देश में 133 स्थानों पर यह काम जारी है.'
बयान में कहा, 'डिब्बों में चिकित्सीय परामर्श के अनुसार सभी चीजें उपलब्ध हैं. आवश्यकताओं और मानदंडों के अनुसार सर्वोत्तम संभव प्रवास और चिकित्सा पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.'
रेलवे कहा कि इन पृथक वार्ड को स्वास्थ्य मंत्रालय आपात स्थिति में इस्तेमाल करने के लिए तैयार करा रहा है.