दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जी परमेश्वर, अन्य के खिलाफ छामेपारी में पांच करोड़ रुपये नकद जब्त - कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर

आयकर विभाग ने कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और अन्य के खिलाफ मारे गए छापों के दौरान करीब पांच करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं. जानें क्या हैं पूरा मामला...

जी परमेश्वर

By

Published : Oct 11, 2019, 1:19 PM IST

बेंगलुरुः आयकर विभाग ने कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और अन्य के खिलाफ मारे गए छापों के दौरान करीब पांच करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं.

आयर विभाग द्वारा बरामद किए गए रुपये

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार से शुरू की गई छापेमारी करीब 25 स्थानों पर अब भी जारी है.

इस छापेमारी के तहत, आयकर विभाग के 300 से ज्यादा अधिकारी कर्नाटक में कांग्रेस के दो प्रमुख नेताओं से जुड़े परिसरों में दाखिल हुए. इन नेताओं में पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और पूर्व सांसद आर एल जालप्पा के बेटे जे राजेंद्र शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः मानहानि के दो मामलों में विभिन्न मजिस्ट्रेट अदालतों में पेश होंगे राहुल गांधी

अधिकारियों ने कहा है कि ये छापेमारी नीट परीक्षाओं से जुड़े कई करोड़ रुपए के कर चोरी मामले के संबंध में की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details