दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल बाढ़ : राहुल ने केंद्र को लिखा पत्र, मनरेगा के तहत 200 दिन काम की मांग - नरेंद्र सिंह तोमर को राहुल ने लिखा पत्र

वायनाड सांसद राहुल गांधी ने केरल के लोगों के लिए ग्रामीण विकास मंत्री से पत्र लिखकर मदद मांगी है. बता दें कि केरल में विध्वंसकारी बाढ़ से हजारों लोग बेघर हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

राहुल गांधी

By

Published : Aug 26, 2019, 10:24 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:35 AM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है. राहुल ने बाढ़ प्रभावित केरल की मदद करने काआग्रह किया है.

पत्र में राहुल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत कामकाजी दिनों की संख्या 150 से बढ़ाकर 200 दिन करने की अपील की है. राहुल ने कहा है कि इससे लोगों को मदद मिलने के अलावा पुनर्वास कार्यों में भी तेजी आएगी.

तोमर को लिखे पत्र में वायनाड से सांसद गांधी ने कहा कि केरल ने पिछले कुछ दशकों की सबसे भयावह बाढ़ का सामना किया है. भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण लोग बेघर हो गए हैं और हजारों मकानों को नुकसान पहुंचा है.

राहुल गांधी ने केंद्रीय ग्रामीण मंत्री को लिखा पत्र

राहुल गांधी ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने अतीत में भी प्राकृतिक आपदा प्रभावित इलाकों में मनरेगा के तहत कई विशेष प्रावधान किए हैं.

उन्होंने आग्रह किया कि केरल में भी रोजगार के लिए तय न्यूनतम दिनों की संख्या 150 से बढ़ाकर 200 दिन की जाए, ताकि लोगों को मदद मिल सके और राज्य सरकार पुनर्वास काम में तेजी ला सके.

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details