दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन को लेकर राहुल बोले- इससे गरीब बर्बाद हो जाएंगे - rahul-tweets-over-lockdown-trouble

एक दिन पहले सरकार की तारीफ करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लॉकडाउन से हो रही दिक्कतों का मुद्दा उठाया है. उन्होंने सरकार को नसीहत दी है कि किसी भी फैसले को लागू करने से पहले उस पर अच्छे से विचार किया जाए. पढ़ें विस्तार से

rahul gandhi
राहुल गांधी

By

Published : Mar 27, 2020, 6:48 PM IST

नई दिल्ली : एक दिन पहले सरकार की तारीफ करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लॉकडाउन से हो रही दिक्कतों का मुद्दा उठाया है. उन्होंने सरकार को नसीहत दी है कि किसी भी फैसले को लागू करने से पहले उस पर अच्छे से विचार किया जाए.

राहुल ने कहा कि देश भर में दिहाड़ी मजदूरों, गरीबों को लॉकडाउन की वजह से खाने की दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि यह गरीबों और कमजोरों को बर्बाद कर देगा.

उन्होंने भूख बच्चे वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'लॉकडाउन हमारे गरीबों और कमजोरों को बर्बाद कर देगा. यह हमारे देश को तगड़ा झटका देगा, जिसे हम प्यार करते हैं. भारत ब्लैक ऐंड व्हाइट देश नहीं है. फैसले बहुत ही सोच-विचार कर लिए जाने चाहिए. इस संकट से निबटने के लिए और ज्यादा संवेदनशील नजरिए की जरूरत है. अभी भी देर नहीं हुई है.'

राहुल गांधी का ट्वीट

बता दें, इससे पहले राहुल ने कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार की तरफ से गरीबों, किसानों, मजदूरों के लिए आर्थिक पैकेज के एलान की तारीफ की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details