दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पटना की कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी - rahul to appear in patna court tomorrow

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसके चलते राहुल गांधी अब पटना की कोर्ट में पेश होंगे. जानें क्या है पूरा मामला....

कल पटना कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी

By

Published : Jul 5, 2019, 5:06 PM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधीमानहानि के मामले को लेकर पटना की एक अदालत में पेश होंगे.बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहुल के खिलाफ केस किया है.

गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने गत वर्ष में सीजेएम (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) की अदालत में इस संबंध में मामला दायर किया था. दरअसल मोदी सरनेम को दिए एक बयान के मामले में सुशील कुमार मोदी ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद उन्होंने अवमानना का आरोप लगाया था.

सुशील मोदी ने यह मामला गांधी द्वारा कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली में यह टिप्पणी करने पर आपत्ति जताते हुए दायर किया था कि सभी चोरों के सरनेम मोदी क्यों हैं.

बता दें, गांधी का इशारा पीएम मोदी, बैंक धोखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की ओर था.

मामले को सीजेएम शशिकांत रॉय ने एसीजेएम कुमार गुंजन के पास भेज दिया था.

गांधी ने लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस सप्ताह के शुरू में कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था.

गांधी पिछली बार गत मई में बिहार की राजधानी पटना आये थे जब उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के लिए एक रोड शो किया था.

पढ़ेंः कांग्रेस के लिए जरूर कुछ बेहतर सोचकर राहुल गांधी ने इस्तीफा दिया है- राजेश लिलोठिया

आपको बता दें कि, सिन्हा ने अप्रैल..मई में हुए लोकसभा चुनाव में पटना साहिब सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह अपनी सीट बरकरार नहीं रख पाए थे.

मीडिया के एक वर्ग में खबर है कि गांधी यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित मुजफ्फरपुर भी जा सकते हैं जो कि राज्य भर में फैले एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम से सबसे अधिक प्रभावित रहा है.

बता दें, इससे 150 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है.

यद्यपि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने बताया कि राहुल गांधी के पूरे कार्यक्रम को अभी तक यहां उपलब्ध नहीं कराया गया है, तो भी हम उनके मुजफ्फरपुर जाने की कम संभावना देखते हैं क्योंकि यदि यह कार्यक्रम में होता तो राज्य इकाई को आवश्यक व्यवस्था करने के लिए सलाह दी गई होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details