दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल बोले- लॉकडाउन मृत्युदंड के समान, प्रियंका नौकरियों पर आक्रामक

राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने एक वीडियो ट्वीट में कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा अचानक लिए गए फैसले के कारण असंगठित क्षेत्र के मजदूर व अन्य लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. राहुल ने रोजगार छिनने को लेकर भी टिप्पणी की है. प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा. पढ़ें विस्तार से...

लॉकडाउन पर राहुल गांधी
लॉकडाउन पर राहुल गांधी

By

Published : Sep 9, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Sep 9, 2020, 1:07 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि अचानक किया गया लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा साबित हुआ. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, ' वादा था 21 दिन में कोरोना खत्म करने का, लेकिन खत्म किए करोड़ों रोजगार और छोटे उद्योग.'

राहुल ने सरकार के उपायों को मोदी जी का जनविरोधी 'डिजास्टर प्लान' करार दिया है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बेरोजगारी और नौकरियों को लेकर ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है. अपनी रूकी हुई भर्तियों, परीक्षाओं की तिथियों, अपॉइंटमेंट एवं नई नौकरियों को लेकर युवा अपनी आवाज उठा रहा है. आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है.

प्रियंका गांधी का ट्वीट.

पढ़ें-जीडीपी पर बोले राहुल, गब्बर सिंह टैक्स से हुआ आर्थिक सर्वनाश

इसके पहले 8 सितंबर को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि मोदी जी ‘सरकारी कंपनी बेचो' मुहिम चला रहे हैं. खुद की बनायी आर्थिक बेहाली की भरपाई के लिए देश की सम्पत्ति को थोड़ा-थोड़ा करके बेचा जा रहा है. जनता के भविष्य और भरोसे को ताक पे रखकर LIC को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है.

Last Updated : Sep 9, 2020, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details