दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल बोले- मजदूरों के साथ हो रहे व्यवहार पर सरकार को शर्म आनी चाहिए

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी की चपेट में आने से कई प्रवासी मजदूरों की मौत दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि हमें अपने राष्ट्र निर्माणकर्ताओं के साथ किए जा रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए.' पढे़ं खबर विस्तार से ...

rahul-targets-modi-govt-over-aurangabad-train-accident
राहुल गांधी

By

Published : May 8, 2020, 12:24 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी की चपेट में आने से कई प्रवासी मजदूरों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्र का निर्माण करने वाले श्रमिकों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर हमें शर्म आनी चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, 'मालगाड़ी से कुचलकर मजदूर भाई-बहनों के मारे जाने की खबर से स्तब्ध हूं. हमें अपने राष्ट्र निर्माणकर्ताओं के साथ किए जा रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए.'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीट

गांधी ने कहा, 'मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

पढ़ें :औरंगाबाद ट्रेन हादसा : 16 प्रवासी मजदूरों की मौत, लौट रहे थे मध्य प्रदेश

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे कम से कम 16 प्रवासी मजदूरों की सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करमाड पुलिस थाने के तहत आने वाले क्षेत्र में सुबह सवा पांच बजे हुई इस दुर्घटना में दो अन्य मजदूर घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details