नई दिल्ली: चुनाव की तिथि की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में हर पार्टी एक दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका खोना नहीं चाहती है. हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसी बयानबाजी भी सामने आ रही है, जो उनके लिए ही सिरदर्द साबित होने वाली है. ऐसा ही एक बयान आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिया.
राहुल ने पार्टी के एक कार्यक्रम में जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को अजहर जी कहकर संबोधित किया. इससे हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल, राहुल गांधी इसके जरिए भाजपा सरकार, पीएम मोदी और अजित डोवाल पर हमला कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मसूद अजहर को भाजपा की सरकार और अजित डोवाल जहाज में छोड़कर आए थे. क्या ये है 56 इंच सीने का कमाल.