दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फाइलें जलाने से नहीं बचेंगे मोदी जी, शास्त्री भवन में लगी आग पर बोले राहुल - rahul gandhi attacks PM modi

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने शास्त्री भवन में आग लगने की खबर को रीट्वीट कर के पीएम मोदी को घेरा है.

पीएम मोदी और राहुल गांधी. (डिजाइन फोटो)

By

Published : Apr 30, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 11:09 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर टिप्पणी की है. इस बार राहुल ने सीधा हमला बोलते हुए कहा कि फाइले जलवा देने से कोई फायदा नहीं होने वाला.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी फाइलों को जलवा देने से आप नहीं बच सकेंगे. नतीजे का दिन करीब आ चुका है.

'शास्त्री भवन में आग लग गई थी, 7 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, बाकी सूचना का इंतेजार है' एएनआई के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए राहुल गांधी का ये बयान सामने आया.

बता दें, मंगलवार को दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में आग लगने की खबर सामने आई थी. इस दौरान दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. विस्तार में मामले के बारे में जानकारी आने से पहले ही राहुल गांधी का इस मामले पर ट्वीट आ गया.

दरअसल, आग लगभग दोपहर 3 बजे के करीब लगी थी. कुछ देर बाद आई जानकारी के अनुसार पता चला की आग पर 2 घंटे की मश्कत के बाद काबू पा लिया गया था. अभी भी साफ नहीं है कि राहुल गांधी अपने ट्वीट में किन फाइलों का जिक्र कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 30, 2019, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details