पटना: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सासंद राहुल गांधी 23 अक्टूबर से बिहार चुनाव के लिए प्रचार शुरू करेंगे. वह एक ही दिन में दो सभाओं को संबोधित करेंगे. पहली रैली हिसुआ में होगी, जहां से नीतू सिंह कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.
हिसुआ सीट पर पार्टी ने भुमिहारों के वोट बैंक पर नजर गड़ाई है, क्योंकि पिछले विधानसभा चुनावों में चुने गए नौ विधायक इसी समुदाय के थे. राहुल की दूसरी रैली कहलगांव में आयोजित होगी, जहां से कांग्रेस सीएलपी नेता सदानंद सिंह के बेटे मुकेश सिंह उम्मीदवार हैं.
नौ बार विधायक चुने गए सदानंद सिंह ने अपने बेटे के लिए सीट छोड़ी है. उन्हीं की दावेदारी को मजबूती देने के लिए राहुल कहलगांव में रैली को संबोधित करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त रैली करने पर भी विचार कर रही है.
पढ़ें-महागठबंधन का घोषणा पत्र, 10 लाख नौकरी और कृषि ऋण माफी का वादा