नई दिल्ली : पीएम केयर्स फंड में मिली दान राशि पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर फंड की पारदर्शिता पर टिप्पणी की है. राहुल ने लिखा '#PMCares की पारदर्शिता, भारत के लोगों की जान दांव पर लगाना, जनता के पैसे से कम गुणवत्ता वाले सामान खरीदना है.'
राहुल ने एक आलेख को सदर्भित करते हुए ट्वीट कर कहा कि पीएम केयर्स की अपारदर्शिता : 1. भारतीय जीवन को खतरे में डालना 2. लोगों के पैसे का इस्तेमाल दोयम दर्जे के उत्पाद खरीदने में करना.'
राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि भाजपा कोरोना के खिलाफ लड़ाई हार रही है. उन्होंने यहां तक कि एक हैशटैग बीजेपी फेल्स कोरोना फाइट का भी इस्तेमाल किया है.