दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल-प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना, महिलाओं की सुरक्षा का उठाया मुद्दा - प्रियंका के ट्वीट पर प्रतिक्रिया

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा.

rahul priyanka targeted
योगी सरकार पर निशाना

By

Published : Oct 18, 2020, 3:36 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडिया में आई उन खबरों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर रविवार को निशाना साधा, जिनमें दावा किया गया है कि भाजपा के एक विधायक और उनका बेटा एक महिला के उत्पीड़न के आरोपी को पुलिस हिरासत से ले गए. कांग्रेस ने इसे राज्य सरकार के 'अपराधी बचाओ' मिशन के तहत किया गया कार्य करार दिया.

राहुल और प्रियंका ने राज्य सरकार के खिलाफ ट्वीट किया और साथ ही मीडिया की उन रिपोर्ट को भी टैग किया, जिनमें दावा किया गया है कि भाजपा के एक विधायक, उनका बेटा और उनके समर्थक एक महिला के उत्पीड़न के आरोपी को शनिवार को पुलिस हिरासत से ले गए.

'बेटी बचाओ या अपराधी बचाओ'
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि कैसे यह शुरू हुआ. 'बेटी बचाओ और कैसे यह चल रहा है अपराधी बचाओ'. प्रियंका ने घटना पर मीडिया में आई एक खबर को साझा करते हुए ट्वीट किया कि क्‍या यूपी के सीएम बताएंगे कि यह किस मिशन के तहत हो रहा है. 'बेटी बचाओ या अपराधी बचाओ.'

पढ़ें: कठिन चुनौतियों के बीच अन्नाद्रमुक अनिश्चित रास्ते चल पड़ी

प्रियंका के ट्वीट पर बीजेपी नेता की प्रतिक्रिया
प्रियंका के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के विजय बहादुर पाठक ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में अपनी सक्रियता बनाने के लिए प्रियंका गांधी राज्य की घटनाओं को लेकर सरकार पर हमलावर हैं, लेकिन जिस तरह से महिला सशक्‍तीकरण और राज्‍य में विकास की रूपरेखा और बेरोजगारों को रोजगार देने का काम हो रहा है, उस पर उनकी नजर नहीं जाती है.

गौरतलब है कि, कांग्रेस राज्य में कथित तौर पर महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर राज्य सरकार को लगातार कठघरे में खड़ा कर रही है. इनमें हाल ही में हाथरस में एक बेटी के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मौत का मामला मुख्य रूप से शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details