दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल बोले- RBI  से चोरी करने से कुछ नहीं होगा - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

RBI अपने सरप्लस रिजर्व में से 1.76 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार को देगा. अब इसी खबर के बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए सरकार पर हमला बोला है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 27, 2019, 1:14 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:11 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने खजाने से मोदी सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है, जिससे विपक्ष खासा नाराज है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने जो आर्थिक संकट पैदा किया है, उसे वह खत्म नहीं कर पा रहे हैं.

ट्वीट सौ. (@RahulGandhi)

राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर 'आर्थिक त्रासदी' को लेकर बेखबर रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि RBI से 'चोरी करने' से अब कुछ नहीं होने वाला है.

गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री इसको लेकर बेखबर हैं कि उनके खुद के द्वारा पैदा की गई आर्थिक त्रासदी को कैसे दूर किया जाए.'

ट्वीट सौ. (@INCIndia)

उन्होंने दावा किया, 'RBI से चुराने से काम नहीं चलने वाला है. यह किसी दवाखाने से बैंड-एड चुराकर, गोली लगने से हुए घाव पर लगाने जैसा है.'

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर मसले पर गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक आज

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को केंद्र सरकार को लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित करने का निर्णय किया.

रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल के बिमल जालान की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद यह कदम उठाया गया है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details