नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री को किसानों की बात सुननी चाहिए और उनके जख्मों पर मरहम लगाना चाहिए.
उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए यह भी कहा कि किसानों द्वारा प्रधानमंत्री का पुतला जलाना एक बहुत ही खतरनाक परंपरा है और यह देश के लिए ठीक नहीं है.
कांग्रेस नेता ने कहा- किसानों में है गुस्सा
इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि यह (पुतला जलाना) पूरे पंजाब में हुआ है. यह दुखद है कि प्रधानमंत्री को लेकर इस तरह का गुस्सा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को किसानों तक पहुंचकर उन्हें सुनना चाहिए और उनके जख्मों पर मरहम लगाना चाहिए.