नई दिल्ली :कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण के इलाज से जुड़े लोगों के पर्याप्त आंकड़ों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'प्रतिकूल डाटा-मुक्त मोदी सरकार!'
मोदी सरकार पर राहुल का हमला, पूछा- कोरोना वॉरियर्स का अपमान क्यों ?
कोरोना वॉरियर्स के आंकड़ों की कथित अनुपलब्धता पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने पूछा है कि सरकार कोरोना वॉरियर्स का अपमान क्यों कर रही है ?
राहुल ने पीएम मोदी द्वारा जनता से किए गए आह्वान को लेकर भी टिप्पणी की है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'थाली बजाने, दिया जलाने से ज़्यादा ज़रूरी हैं उनकी सुरक्षा और सम्मान.'
बता दें कि मीडिया में यह खबरें सामने आई हैं कि सरकार के पास कोरोना वॉरियर्स से जुड़े पर्याप्त आंकड़े उपबल्ध नहीं हैं. इसी खबर के हवाले से राहुल ने सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की है. उन्होंने अपने ट्वीट में ऐसी ही एक खबर के हवाले से सवाल किया है कि मोदी सरकार कोरोना वॉरियर्स का इतना अपमान क्यों कर रही है ?