दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वायनाड: रोड शो में अफरा-तफरी, राहुल ने घायल पत्रकारों को एम्बुलेंस तक पहुंचाया - राहुल गांधी

वायनाड में रोड शो के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की दरियादिली दिखी. यहां रैली के दौरान हुई अफरा-तफरी में कई पत्रकार घायल हो गए. राहुल ने दो घायल पत्रकारों को एम्बुलेंस तक पहुंचाया.

राहुल की रैली में पत्रकार घायल.

By

Published : Apr 4, 2019, 3:16 PM IST

Updated : Apr 5, 2019, 8:35 AM IST

वायनाड: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल के वायनाड से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल ने एक रोड शो भी आयोजित किया, जिसमें अफरातफरी मच गई है. कई पत्रकार इस दौरान घायल हो गए. राहुल ने दो घायल पत्रकारों को एम्बुलेंस तक छोड़ा.

राहुल के रोड शो को कवर करने के लिए पहुंचे कई पत्रकार, जिस ट्रक पर बैठकर कवर कर रहे थे, उसकी बैरिकेड अचानक टूट गई, जिसके चलते कई पत्रकार नीचे गिर गए.राहुल गांधी ने इस घटना को देखने के बाद अपने वाहन से उतरे और खुद कुछ घायल पत्रकारों को एंबुलेंस तक पहुंचाया.कुछ पत्रकारों को चोटें लगी हैं. सभी को अस्पताल में भी इलाज शुरू कर दिया गया है,दूसरी तरफ राहुल गांधी ने कहा कि मैं नॉर्थ और साउथ दोनों से एक-एक सीट पर चुनाव लड़कर देश को एक संदेश देना चाहता हूं. इसलिए मैं अमेठी के साथ केरल की वायनाड सीट से भी नामांकन करने पहुंचा हूं.

Last Updated : Apr 5, 2019, 8:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details