नई दिल्ली : राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार की शाम दिल्ली के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों के दौरा किया. एक टूरिस्ट बस पर सवार होकर राहुल और अन्य सांसदों ने पूर्वोत्तर दिल्ली के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों के ताजा हालात का जायजा लिया और पीड़ितों से मुलाकात की.
बृजपुरी में राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि स्कूल दिल्ली का भविष्य है, लेकिन घृणा और हिंसा ने इसे नष्ट कर दिया. इस हिंसा से भारत माता को कोई फायदा नहीं है.
राहुल ने अपील करते हुए कहा कि सबको मिलकर प्यार से यहां काम करना पड़ेगा. हिन्दुस्तान को जोड़कर ही आगे बढ़ा जा सकता है. दुनिया में जो छवि भारत की है, उसको ठेस पहुंची है. भाईचारा और एकता हमारी ताकत थी, उसको यहां जलाया गया है. इससे हिन्दुस्तान और भारत माता को नुकसान होता है.
इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सांसद के. सुरेश व गौरव गोगोई सहित अन्य नेता शामिल थे.
राहुल सहित कुछ सांसदों के अलावा कांग्रेस सांसदों का एक अन्य प्रतिनिधिमंडल भी हिंसा प्रभावित इलाकों में पहुंचा. इनमें अब्दुल खालिक, गुरजीत औजला, बेन्नी बेनन, हिबी ईडेन तथा कई अन्य सांसद शामिल हैं.