दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जनता का आभार जताने आज राहुल गांधी जाएंगे वायनाड - rahul says thanks to voter

राहुल गांधी चुनाव जीतने के बाद पहली बार वायनाड का दौरा करेंगे और लोकसभा सीट से जीत हासिल करने पर वायनाड की जनता का आभार जताएंगे.

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 7, 2019, 8:35 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड लोकसभा सीट से जीत हासिल करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी क्षेत्र के मतदाताओं का जताने के लिए आज वायनाड जाएंगे.

सूचना आधारित ट्वीट

इस बात की जानकारी राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा कि मैं आज दोपहर से लेकर रविवार तक वायनाड के नागरिकों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने जाऊंगा. यह अगले 3 दिनों में 15 से अधिक सार्वजनिक रिसेप्शन की योजना के साथ बना कार्यक्रम है.

राहुल गांधी चुनाव जीतने के बाद पहली बार वायनाड का दौरा करेंगे. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव में अमेठी और वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था.

पढ़ें- कांग्रेस के 12 विधायकों ने TRS ज्वाइन करने की दी अर्जी

गौरतलब है कि उन्हें अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ने करारी शिकस्त दी थी. हालांकि उन्होंने वायनाड में रिकॉर्ड जीत दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details