नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड लोकसभा सीट से जीत हासिल करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी क्षेत्र के मतदाताओं का जताने के लिए आज वायनाड जाएंगे.
इस बात की जानकारी राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा कि मैं आज दोपहर से लेकर रविवार तक वायनाड के नागरिकों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने जाऊंगा. यह अगले 3 दिनों में 15 से अधिक सार्वजनिक रिसेप्शन की योजना के साथ बना कार्यक्रम है.