दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु वि.स चुनाव : प्रचार के लिए जल्लीकट्टू में शामिल होंगे राहुल गांधी - तमिलनाडु विधानसभा चुनाव

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान के लिए जल्लीकट्टू में शामिल होने के लिए राज्य का दौरा करने वाले हैं. गांधी की तमिलनाडु यात्रा के लिए टैग लाइन 'राहुलिन तमीज वनक्कम' होगी.

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव

By

Published : Jan 12, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 3:58 PM IST

चेन्नई :तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों के प्रचार-प्रसार के लिए कांग्रेस पार्टी कमर कसती नजर आ रही है. इस कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 14 जनवरी को पोंगल के दिन तमिलनाडु का दौरा करेंगे जहां वह 'जल्लीकट्टू' से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के.एस. अलागिरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

'जल्लीकट्टू' तमिलनाडु के ग्रामीण इलाकों का एक परंपरागत खेल है, जो पोंगल त्योहार पर आयोजित किया जाता है. इसमें लोग बैलों को पकड़ने एवं उन्हें काबू करने की कोशिश करते हैं.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने संवाददाताओं को बताया कि राहुल गांधी मदुरै जिले के अवनीपुरम में जल्लीकट्टू कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे और कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को अपना नैतिक समर्थन देंगे.

उन्होंने दावा किया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और उनकी पार्टी अन्नाद्रमुक ने तीनों कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार का समर्थन किया तथा इसके अलावा राज्य के किसी दूसरे दल ने इनका समर्थन नहीं किया.

यह भी पढ़ें :पुलिस की चेतावनी और कोरोना के बीच जल्लीकट्टू का आयोजन

कांग्रेस की राज्य इकाई ने कहा कि राहुल गांधी मदुरै में पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू में हिस्सा लेंगे.

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) के अनुसार, राहुल गांधी 14 जनवरी को जल्लीकट्टू का खेल देखेंगे. इसी दिन राज्य में फसल उत्सव पोंगल मनाया जाता है.

गांधी की तमिलनाडु यात्रा के लिए टैग लाइन 'राहुलिन तमीज वनक्कम' होगी.

Last Updated : Jan 12, 2021, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details