तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल में वायनाड जिले के कलपेट्टा में गुरुवार को संविधान बचाओ मार्च की अगुवाई करेंगे. राज्य में कांग्रेस के सांसद और विधायक सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे हैं
पार्टी सूत्रों ने बताया कि वायनाड सीट से लोकसभा सदस्य गांधी कलपेट्टा में एसकेएमजे हाई स्कूल से नये बस अड्डे के बीच करीब दो किलोमीटर तक मार्च की अगुवाई करेंगे. यह मार्च शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जा रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रैली के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.
कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से अपने सांसदों, विधायकों और स्थानीय नेताओं की अगुवाई में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ राज्य में मार्च का आयोजन कर रहे हैं.