नई दिल्ली/ अहमदाबाद :कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि मामले में गुरुवार को गुजरात के सूरत स्थित सेशन कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने इस दौरान उनसे कुछ सवाल भी किए.
सुनवाई के दौरान पेश हुए राहुल गांधी ने इम मामले पर कोर्ट में स्थाई छूट के लिए एक आवेदन दायर किया है. फिलहाल कोर्ट ने उनके आवेदन के जवाब के लिए 10 दिसम्बर की तारीख दी है.
दरअसल, कर्नाटक में चुनावी सभा के दौरान मोदी उपनाम को लेकर राहुल ने विवादित टिप्पणी की थी.' उनके इसी बयान को लेकर उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया गया था.
हालांकि, पिछली सुनवाई के दौरान राहुल गांधी को पेशी से छूट दे दी गई थी और मामले की सुनवाई के लिए 10 अक्टूबर की तारीख तय की गई थी.