नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर आज एक वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता के द्धारा सोशल मीडिया में शेयर वीडियो में कथित तौर पर एक ट्रक के भीतर बैठे कुछ जवान आपस में बात कर रहे हैं. उनसे में एक जवान कहता है कि नॉन बुलेटप्रूफ गाड़ी में भेजकर हमारी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.
सेना को बिना बुलेट प्रूफ का ट्रक और प्रधानमंत्री के लिए करोड़ों का जहाज : राहुल - जवानों को नॉन बुलेट प्रूफ ट्रक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से लगातार चीन के साथ सीमा विवाद का मामला उठाया जा रहा है. वहीं अब राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि जवानों को नॉन बुलेटप्रूफ गाड़ियों में भेजा जा रहा है.
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि कि ये कहां का न्याय है. हमारे जवानों को नॉन बुलेटप्रूफ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और पीएम के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज! क्या यह न्याय है?
Last Updated : Oct 10, 2020, 1:19 PM IST