नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया का अच्छा नारा दिया है, लेकिन एक भी कारखाना स्थापित नहीं किया गया. वह सब कुछ बेच रहे हैं - इंडियन ऑयल, एयर इंडिया, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, रेलवे और यहां तक कि लाल किला. वह ताजमहल भी बेच सकते हैं.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'मैं अगले भाषण में एक सूची लेकर आऊंगा और बताऊंगा की पीएम मोदी ने अडाणी को कितने प्रोजेक्ट दिए हैं.'
उन्होंने कहा पीएम मोदी ने अडाणी को देशभर के सभी एयरपोर्ट सौंप दिए, जहां देखो वहां केवल अंबानी और अडाणी का नाम नजर आता है. ऐसा लगता है कि यह नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं बल्कि अडाणी और अंबानी की सरकार है.