दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेरोजगारी-मंदी के मुद्दे पर राहुल का तंज, 'मोदी, मंदी और मुसीबत'

राहुल गांधी ने ट्विट करते हुए मोदी सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा है. देश में बेरोजगारी दर का एक चार्ट भी संलग्न करते हुए उन्होने लिखा कि हर गुजरते महीने के साथ मोदी मीनार बदहवास गति से ऊपर की ओर बढ़ रही है. जानें विस्तार से...

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 7, 2019, 8:16 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मोदी मीनार' बदहवास तरीके से ऊपर की ओर बढ़ रही है और यह 'अक्षमता की प्रतीक' है.

गांधी ने ट्विटर पर लिखा,'हर गुजरते महीने के साथ मोदी मीनार बदहवास गति से ऊपर की ओर बढ़ रही है. यह अक्षमता की प्रतीक है. उन्होंने हैशटैग 'मोदी मंदी और मुसीबत' का इस्तेमाल किया.

राहुल गांधी का ट्वीट

इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस की रैली, सोनिया-राहुल-प्रियंका करेंगे संबोधित

गांधी ने देश में बेरोजगारी दर का एक चार्ट भी संलग्न किया जिसमें सिंतबर (7.16 प्रतिशत) और अक्टूबर (8.5 प्रतिशत) में बेरोजगारी दर की तुलना की गई है.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता बढ़ती बेरोजगारी और आर्थिक मंदी को लेकर प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार को लगातार घेरते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details