नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने ट्वीट और बयानों के माध्यम से केंद्र का घेराव करते ही रहते हैं. कभी भारत-चीन तनाव, तो कभी देश की अर्थव्यवस्था, राहुल गांधी भाजपा पर कटाक्ष करते रहे हैं. इस बार राहुल ने कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार पर वार किया है.
पाक और अफगानिस्तान ने कोरोना को बेहतर संभाला : राहुल गांधी - corona virus
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया है. राहुल ने पड़ोसी देशों का उदाहरण देते हुए भाजपा का घेराव किया है.
पाक और अफगानिस्तान ने कोरोना को बेहतर संभाला
अपने हालिया ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा एक और ठोस उपलब्धियां. यहां तक कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भारत की तुलना में कोविड-19 को बेहतर तरीके से संभाला.