नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ जारी तनाव पर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
राहुल ने ट्वीट कर कहा कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है. क्या भारत सरकार जमीन को चीन से वापस लेने की कोई योजना बना रही है ? या यह भी 'एक्ट ऑफ गॉड' है.
बता दें कि गुरुवार को भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच मॉस्को में हुई बैठक में एलएसी पर तनाव कम करने के लिए पांच सूत्रीय फॉर्मूले पर सहमति बनी है.
यह भी पढ़ें-तनाव घटाने पर भारत-चीन राजी, पांच सूत्रीय फॉर्मूले पर बनी सहमति
राहुल गांधी इन दिनों ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. वह सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं.