नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी फेसबुक-वॉट्सएप मुद्दे पर आक्रामक नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और इस मामले में तुरंत जांच की मांग की है.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भारत के लोकतंत्र और सामाजिक सद्भाव पर फेसबुक और वॉट्सएप के खुल्लम-खुल्ला हमले को पूरी तरह उजागर कर दिया है. एक विदेशी कंपनी को हमारे देश के मामलों में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. सरकार को तुरंत जांच करनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर दंडित किया जाना चाहिए.
कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया विवाद को लेकर लगातार भाजपा और मोदी सरकार पर हमले बोल रही है. सोमवार को कांग्रेस ने देश में डिजिटल साम्राज्यवाद थोपने का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने मांग की है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, तत्काल प्रभाव से फेसबुक और वॉट्सएप के लंबित लाइसेंस निलंबित किए जाएं.