दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश को बांटकर नफरत के पीछे छिप रहे मोदी और शाह : राहुल

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध खत्म होने का नाम नहीं हो रहा. दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों का आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला भी जारी है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे देश को बांट रहे हैं. पढ़ें विस्तार से...

rahul-gandhi-targets-modi-and-shah
राहुल गांधी.

By

Published : Dec 22, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 9:06 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है.

दरअसल राहुल ने कहा कि पीएम मोदी एवं गृह मंत्री शाह देश के लोगों को बांट रहे हैं. साथ ही अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए नफरत के पीछे छिप रहे हैं.

राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'भारत के प्रिय युवाओं, मोदी और शाह ने आपके भविष्य को बर्बाद कर दिया है. वो नौकरियों की कमी और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर आपके गुस्से का सामना नहीं कर सकते.यही वजह है कि हमारे प्यारे भारत को बांट रहे हैं और नफरत के पीछे छिप रहे हैं.'

राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस नेता ने कहा, 'हम हर भारतीय के प्रति स्नेह दिखाकर इनको पराजित कर सकते हैं.'

गौरतलब है कि कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून को 'असंवैधानिक' करार देते हुए इसका खुलकर विरोध कर रही है.'

पढ़ें : कांग्रेस का BJP पर वार! कहा-PM की रैली सिर्फ ढकोसला

इसी क्रम में कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सोमवार को राजघाट पर सत्याग्रह करने का फैसला किया है, जिसमें अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

Last Updated : Dec 22, 2019, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details