नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को मोदी सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल पूरे होने पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा बिना विकास के 100 दिन पूरे होने पर मोदी सरकार को बधाई.राहुल ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया.
राहुल ने कहा कि 100 दिन पूरे होने पर मोदी सरकार को बधाई, लोकतंत्र की निरंतर तोड़फोड़, आलोचना करने वाली मीडिया को गला घोंटने के लिए और कमजोर नेतृत्व के लिए,दिशा और योजनाओं की एक कमी, जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है - हमारी तबाह अर्थव्यवस्था को पटरी पर वापस लाने के लिए.
गौरतलब यह कि कांग्रेस सांसद ने सरकार पर यह हमला उस समय बोला है जब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल पर एक किताब रिलीज की है जिसका शीर्षक '100 दिन के साहसिक पहल और निर्णायक कार्रवाई' है. इस किताब में मोदी सरकार द्वारा लिए गए अहम फैसलों को विस्तार से समाझाया गया है.