दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिना विकास 100 दिन पूरे, मोदी सरकार को बधाई : राहुल गांधी ने ट्वीट कर तंज कसा

दूसरे कार्यकाल में मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में लोकतंत्र की निरंतर तोड़फोड़ की है. पढ़ें पूरा विवरण

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 8, 2019, 8:24 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:10 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को मोदी सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल पूरे होने पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा बिना विकास के 100 दिन पूरे होने पर मोदी सरकार को बधाई.राहुल ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया.

राहुल ने कहा कि 100 दिन पूरे होने पर मोदी सरकार को बधाई, लोकतंत्र की निरंतर तोड़फोड़, आलोचना करने वाली मीडिया को गला घोंटने के लिए और कमजोर नेतृत्व के लिए,दिशा और योजनाओं की एक कमी, जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है - हमारी तबाह अर्थव्यवस्था को पटरी पर वापस लाने के लिए.

राहुल गांधी का बयान

गौरतलब यह कि कांग्रेस सांसद ने सरकार पर यह हमला उस समय बोला है जब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल पर एक किताब रिलीज की है जिसका शीर्षक '100 दिन के साहसिक पहल और निर्णायक कार्रवाई' है. इस किताब में मोदी सरकार द्वारा लिए गए अहम फैसलों को विस्तार से समाझाया गया है.

पढ़ें- 100 दिन में मोदी सरकार हर मोर्चे पर नाकाम हुई: कपिल सिब्बल

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर कहा था कि यह समय जश्न मनाने का नहीं बल्कि अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने का है.

उन्होंने ट्वीट करतेहुए कहा कि अलग अलग क्षेत्रों से नौकरियां खच्म हो रही हैं. उघोग बंद हो रहे है, सरकार को यह सच्चाई मान लेनी चाहिए.

Last Updated : Sep 29, 2019, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details