दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल का हमला, पीएम मोदी सिर्फ अपने दोस्तों की सुनते हैं बात

राहुल गांधी ने कांग्रेस की मुहिम के तहत एक बार फिर से केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ अपने दोस्तों की सुनते हैं और विकास करते हैं. आप देश के प्रधानमंत्री हैं युवा आपकी ओर देख रहा है जवाब दीजिए मोदी जी.

Congress leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

By

Published : Sep 10, 2020, 3:30 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार की योजनाओं के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने कांग्रेस की मुहिम #SpeakUp के तहत ट्वीट कर वीडियो साझा किया है, जिसमें राहुल ने कहा है कि मोदी सिर्फ अपने चंद मित्रों की बात सुनते हैं और उनका विकास करते हैं. आज देश का युवा मोदी से अपने हक का रोजगार और उज्ज्वल भविष्य मांग रहा है पर मोदी चुप हैं. युवाओं की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है.

राहुल ने अपने ट्वीट में कहा कि कोरोना आने से पहले मैंने कहा कि तूफान आने वाला है. इससे निपटने की तैयारी करिए तब सरकार ने मेरा मजाक उड़ाया. जब तुफान आया मैंने फिर सुझाव दिया. पहला सुझाव हर गरीब व्यक्ति के बैंक अकाउंट में न्याय योजना की तरह डायरेक्ट पैसा डालिए. दूसरा जो हमारी स्मॉल और मिडियम इंडस्ट्री है वह युवाओं का भविष्य है उनकी रक्षा कीजिए, उनकी मदद कीजिए, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया उलटा उनके द्वारा चुने गए 15-20 दोस्तों को लाखों करोड़ों रुपये का कर्जा माफ करने के साथ ही टैक्स पेड किया.

पढ़ें -राहुल बोले- लॉकडाउन मृत्युदंड के समान, प्रियंका नौकरियों पर आक्रामक

आज मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं की मंत्री जी हिंदुस्तान का युवा आपकी ओर देख रहा है. आपने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया. आपने इनका भविष्य बिगाड़ दिया, आप आज भी यह तीन काम कर सकते हैं. पहला गरीबों के अकांउट में सीधा पैसा डालना, दूसरा युवाओं को बचाना, स्मॉल मीडियम लेवल के व्यापार की रक्षा करना, उनको पैसा देना और तीसरा प्राइवेटाइजेशन बंद करना. आज भी आप यह काम कर सकते हैं. युवा आपकी ओर देख रहा है. आप देश के प्रधानमंत्री हो. आप चुप क्यों हो गए हो, बहुत दिनों से आपने कुछ बोला नहीं. आप अर्थव्यवस्था और चाइना के बारे में कुछ बोलते नहीं, कुछ बोलिए देश आपकी ओर देख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details