नई दिल्ली :कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार की योजनाओं के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने कांग्रेस की मुहिम #SpeakUp के तहत ट्वीट कर वीडियो साझा किया है, जिसमें राहुल ने कहा है कि मोदी सिर्फ अपने चंद मित्रों की बात सुनते हैं और उनका विकास करते हैं. आज देश का युवा मोदी से अपने हक का रोजगार और उज्ज्वल भविष्य मांग रहा है पर मोदी चुप हैं. युवाओं की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है.
राहुल ने अपने ट्वीट में कहा कि कोरोना आने से पहले मैंने कहा कि तूफान आने वाला है. इससे निपटने की तैयारी करिए तब सरकार ने मेरा मजाक उड़ाया. जब तुफान आया मैंने फिर सुझाव दिया. पहला सुझाव हर गरीब व्यक्ति के बैंक अकाउंट में न्याय योजना की तरह डायरेक्ट पैसा डालिए. दूसरा जो हमारी स्मॉल और मिडियम इंडस्ट्री है वह युवाओं का भविष्य है उनकी रक्षा कीजिए, उनकी मदद कीजिए, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया उलटा उनके द्वारा चुने गए 15-20 दोस्तों को लाखों करोड़ों रुपये का कर्जा माफ करने के साथ ही टैक्स पेड किया.