दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

17वीं लोकसभा: पहली कतार में पहुंचे राहुल गांधी, अंग्रेजी में ली सदस्यता की शपथ

17वीं लोकसभा का आज पहला सत्र शुरू हो गया है. इस दौरान कई सांसदों सहित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संसद भवन में सदस्यता की शपथ ली. उन्होंने अंग्रेजी में शपथ ग्रहण की. पढ़ें पूरी खबर.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

By

Published : Jun 17, 2019, 5:32 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 6:34 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष और केरल के वायनाड से निर्वाचित होकर आए राहुल गांधी ने आज लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली. गांधी ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ अंग्रेजी में ग्रहण की.

बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष भोजनावकाश के बाद सदन में आए. सदन में सदस्यों को राज्यवार शपथ दिलाई जा रही है. गांधी को केरल से निर्वाचित हुए सदस्यों के साथ क्रमवार शपथ दिलाई गई.

शपथ ग्रहण के दौरान राहुल

पढ़ें:मोदी सरकार 2.0 का पहला संसद सत्र

आपको बता दें, राहुल गांधी अपने चिरपरिचित परिधान सफेद कुर्ता और पायजामा पहनकर सदन आए थे. वह सदन में अंग्रिम पंक्ति में अपनी मां और रायबरेली से पुन: निर्वाचित हुईं सोनिया गांधी के साथ बैठे नजर आए.

संसद भवन में सोनिया गांधी के साथ बैठे हुए राहुल गांधी

शपथ लेने के लिए जब गांधी का नाम पुकारा गया तो सोनिया सहित कांग्रेस नेताओं और सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया. गौरतलब है कि 16वीं लोकसभा में राहुल गांधी विपक्ष के लिए निर्धारित पहली पंक्ति में नहीं बैठकर दूसरी पंक्ति में बैठते थे.

बता दें, शपथ ग्रहण से पहले राहुल ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'लोकसभा सदस्य के रूप में मेरा लगातार चौथा कार्यकाल आज से शूरू हो रहा है.' उन्होंने कहा कि केरल के वायनाड का प्रतिनिधित्व करते हुए मैं आज से अपनी एक नई पारी की शुरूआत करूंगा.

राहुल गांधी द्वारा किया गया ट्वीट
Last Updated : Jun 17, 2019, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details