दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री की नीतियों के कारण आर्थिक मंदी की चपेट में आया देश : राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नीतियों के चलते भारत इतिहास में पहली बार आर्थिक मंदी की चपेट में आया है.

राहुल
राहुल

By

Published : Nov 12, 2020, 12:39 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गिरावट संबंधी अनुमान को लेकर को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उठाए गए कदमों के कारण देश पहली बार मंदी में चला गया है.

राहुल गांधी का ट्वीट.

यह भी पढ़ें-भारत में पहली पहली बार मंदी​, जीडीपी 8.6 % गिरने का अनुमान : आरबीआई

उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि भारत इतिहास में पहली बार मंदी में चला गया है. मोदी जी की ओर से उठाए गए कदमों से भारत की ताकत उसकी कमजोरी बन गई.’

कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की उसके मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) जीडीपी में 8.6 फीसदी सिकुड़ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details