दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल ने जीडीपी और कोरोना से मौतों को लेकर सरकार पर साधा निशाना - कोरोना महामारी से मौतों

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया. राहुल के ट्वीट में भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी पीछे है. बांग्लादेश जहां पहले स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान 5वें पर है. भारत को आंकड़े में 11वें नंबर पर जगह मिली है.

Rahul Gandhi slams Center over GDP figures
राहुल गांधी ने मोदी पर साधा निशाना

By

Published : Oct 19, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 10:09 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. इस बार राहुल ने देश की गिरती जीडीपी और कोरोना से मौत को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने पेश किए आंकड़े

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एशिया के कई देशों के मुकाबले भारत की जीडीपी वृद्धि दर में ज्यादा गिरावट के अनुमान और प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना वायरस से होने वाली मौत से जुड़े आंकड़ों पर निशाना साधा. उन्होंने आईएमएफ और कुछ अन्य स्रोतों का हवाला देते हुए ट्विटर पर कुछ आंकड़े साझा करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था को कैसे पूरी तरह नष्ट किया गया और तेजी से इतने ज्यादा लोग (कोरोना से) संक्रमित हो गए.

पढ़ें:सेना को बिना बुलेट प्रूफ का ट्रक और प्रधानमंत्री के लिए करोड़ों का जहाज : राहुल

एशियाई देशों से की तुलना

कांग्रेस नेता ने जो आंकड़े साझा किए, उनके मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर -10.30 फीसदी रहने का अनुमान है, जो इंडोनेशिया, पाकिस्तान, मलेशिया, थाईलैंड, अफगानिस्तान और कुछ अन्य एशियाई देशों की तुलना में ज्यादा बड़ी गिरावट होगी. इन आंकड़ों में यह भी दर्शाया गया है कि प्रति 10 लाख आबादी पर कोविड-19 से होने वाली मौत के मामले में भारत- चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया तथा कई अन्य देशों से आगे है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details