नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया में प्रकाशित खबरों के हवाले से भाजपा पर सोशल मीडिया को नियंत्रित करने का आरोप लगाया है.
राहुल ने ट्वीट कर लिखा, 'भाजपा-आरएसएस भारत में फेसबुक और वॉट्सएप का नियंत्रण करती हैं. इस माध्यम से ये झूठी खबरें व नफरत फैलाकर वोटरों को फुसलाते हैं. आखिरकार, अमेरिकी मीडिया ने फेसबुक का सच सामने लाया है.'
बीजेपी-आरएसएस पर राहुल की टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट को साझा किया गया है. जिसके हवाले से राहुल गांधी ने दावा किया है कि भारत में फेसबुक भड़काऊ पोस्ट रोकने के मामले में पछपात कर रहा है. फेसबुक अपने कारोबारी हितों के चलते भाजपा नेताओं पर कार्रवाई नहीं करता है.
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल सकती हैं.