अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गुजरात की पहल की नकल करने और उन्हें अपना बताकर 'पेश' करने का आरोप लगाया.
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि क्षेत्रीय विकास के लिए 'एक जिला, एक उत्पाद' का सुझाव उन्होंने दिया था.
रुपाणी ने कहा कि यह सुझाव सबसे पहले 2016 में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने दिया था और उन्होंने इसकी शुरुआत भी की थी.
गांधी ने अपने ट्वीट में 'एक जिला, एक उत्पाद' से संबंधित हिमाचल प्रदेश के सोलन की एक खबर साझा की थी, जिसमें उद्योग विभाग ने लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों के लिए केंद्र द्वारा प्रायोजित क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के वास्ते एक सर्वेक्षण कराया था.
राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, 'यह अच्छा विचार है. मैंने कुछ समय पहले इसका सुझाव दिया था. इसे लागू करने के लिए मानसिकता को पूरी तरह बदलना जरूरी है.'