दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल का पीएम पर निशाना- चीन को लेकर सच्चाई छिपाने वाले राष्ट्रविरोधी - about my political career

चीन के साथ जारी सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी वीडियो सीरीज की चौथी क्लिप जारी की है. राहुल इसमें सीधे तौर पर पीएम पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. राहुल का कहना है कि चीनियों ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. सच्चाई छिपाने वाले राष्ट्रविरोधी हैं.

i-wont-lie-about-china-dont-care-about-my-political-career-says-rahul-gandhi
राहुल गांधी

By

Published : Jul 27, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 12:53 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा विवाद पर अपनी वीडियो सीरीज की चौथी कड़ी को शेयर किया है. इस कड़ी में राहुल एक बार फिर पीएम पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा कि चीनियों ने भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया है. इस मसले पर सच्चाई को छिपाने वाले राष्ट्रविरोधी हैं और इसे लोगों के ध्यान में लाना देशभक्ति है.

राहुल ने अपनी नई वीडियो क्लिप में कहा, 'एक भारतीय होने के नाते मेरी पहली प्राथमिकता देश और इसकी जनता है.'

राहुल गांधी का चौथा वीडियो.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'अब यह एकदम साफ है कि चीनी हमारे इलाके में घुस गए हैं. यह बात मुझे परेशान करती है. इससे मेरा खून खौलने लगता है कि कैसे एक दूसरा देश हमारे इलाके में घुस आया. अब आप एक राजनीतिज्ञ के तौर पर चाहते हैं कि मैं चुप रहूं और अपने लोगों से झूठ बोलूं. जबकि मैं निश्चित रूप से जान गया हूं. मैंने उपग्रह की तस्वीरें देखी हैं. मैंने पूर्व सैन्यकर्मियों से बात की है. अगर आप चाहते हैं कि मैं झूठ बोलूं कि चीनी इस देश में नहीं घुसे हैं तो मैं झूठ नहीं बोलने वाला. स्पष्ट कर दूं मैं ऐसा नहीं करने वाला. मैं चिंता नहीं करता, चाहे मेरा पूरा भविष्य डूब जाए. लेकिन मैं झूठ नहीं बोल सकता.'

पढ़ें :राहुल का पीएम पर निशाना- चीन को लेकर सच्चाई छिपाने वाले राष्ट्रविरोधी

राहुल ने आगे कहा, 'मैं सोचता हूं, वो लोग, जो चीनियों की हमारे देश में घुसपैठ के बारे में झूठ बोल रहे, वही लोग राष्ट्रवादी नहीं हैं.'

उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल में, जो लोग झूठ बोल रहे और कह रहे हैं कि चीनी भारत में नहीं घुसे हैं, वो ऐसे लोग हैं, जो देशभक्त नहीं हैं. इसलिए स्पष्ट कहूं, मैं चिंता नहीं करता यदि इसका राजनीतिक मूल्य भी चुकाना पड़े.'

राहुल ने कहा, 'मैं चिंता नहीं करता, चाहे मेरा राजनीतिक जीवन पूरी तरह खत्म हो जाए. जहां तक भारतीय क्षेत्र का संबंध है, मैं केवल सच बोलूंगा.'

Last Updated : Jul 27, 2020, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details