दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने जारी की प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात की एक डॉक्यूमेंट्री

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 16 मई को दिल्ली में सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी. इस मुलाकात का एक वीडियो (डॉक्यूमेंट्री) आज जारी किया गया है. राहुल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी. राहुल ने अपनी आवाज में मजदूरों की मुश्किलों को बयां किया है. इसमें उन्होंने मजदूरों के घर लौटने के दौरान हुई दिक्कतों का जिक्र किया है. राहुल ने इन मजदूरों के भविष्य को लेकर सवाल भी उठाए हैं.

PHOTO
PHOTO

By

Published : May 23, 2020, 6:57 AM IST

Updated : May 23, 2020, 1:37 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 16 मई को दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी. इन मजदूरों ने राहुल से अपनी परेशानियों को साझा किया था. इसका वीडियो आज रिलीज किया गया है.

राहुल गांधी ने पैदल अपने घर उत्तर प्रदेश जा रहे इन प्रवासी मजदूरों से बातचीत की थी. राहुल ने मजदूरों से बात करके उन्हें वाहन से घर भिजवाया था.

क्या है इस वीडियो में

यह वीडियो 16.45 मि. का है. राहुल ने इस वीडियो में अपनी आवाज में प्रवासी मजदूरों के दर्द को बयां किया है. उन्होंने केंद्र की नीतियों पर सवाल उठाए हैं. डॉक्यूमंट्री में राहुल ने उनकी मुश्किलों को विस्तार से बताया है. उन्होंने मजदूरों के घर लौटने के दौरान हुई दिक्कतों का जिक्र किया है. इस वीडियो में राहुल ने इन मजदूरों के अनिश्चित भविष्य को लेकर भी सवाल उठाए हैं. वे सरकार से सवाल पूछ रहे हैं.

मजदूरों से मुलाकात का वीडियो

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहुल ने मजदूरों से पूछा, कि उनके पास पैसे हैं या नहीं. उन्होंने ये भी पूछा कि लॉकडाउन क्या है और इसकी जानकारी आपको कैसे मिली.

एक मजदूर ने राहुल को बताया कि उनके पास पैसे नहीं हैं. उन्हें किसी ने मदद भी नहीं की. वे एक फैक्ट्री में काम करते थे.

एक अन्य मजदूर ने राहुल से कहा कि पुलिस ने भी उनके साथ बुरा व्यवहार किया. वे घर से बाहर निकलते थे, तो पुलिस मारती थी. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का बर्ताव अच्छा नहीं था.

एक अन्य मजदूर ने राहुल से कहा कि उनके घर जाने की व्यवस्था कर दी जाए. हम दोबारा वहां नहीं जाना चाहते हैं.

राहुल ने वीडियो में कहा कि ये मजदूर घर जाना चाहते हैं. लेकिन उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है. यह देखकर पूरा देश शर्मिंदा है.

राहुल ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. राहुल ने ट्वीट किया, कुछ दिन पहले, 'मैं कुछ प्रवासी मजदूरों से मिला था जो हरियाणा से सैकड़ों किमी पैदल चलकर दिल्ली पहुंचे थे और यूपी के झांसी जा रहे थे. कल सुबह 9 बजे इन मजदूरों की धैर्य, दृढ़ संकल्प और अस्तित्व की अविश्वसनीय कहानी देखिए.'

राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल का लिंक भी शेयर किया है.

राहुल की मजदूरों से मुलाकात को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तंज कसा था.

Last Updated : May 23, 2020, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details