नूंह : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सूबे में चुनावी हुंकार भरी और बीजेपी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर राफेल का मुद्दा उठाया. उन्होंने पीएम मोदी को अंबानी व अडानी सरीखे उद्योगपतियों का का लाउडस्पीकर भी बताया और कहा कि पीएम सिर्फ अंबानी व अडानी की ही बातें बोलते हैं.
पीएम मोदी तो अंबानी व अडानी के लाउडस्पीकर हैं : राहुल गांधी - pm modi is speaker of ambai and adani says rahul gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र की चुनावी रैलियों के बाद सोमवार को हरियाणा पहुंचे और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला जारी रखा। नूंह में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बड़े उद्योगपतियों - अडानी और अंबानी के लाउडस्पीकर हैं. साथ ही उन्होंने एक बार फिर राफेल का मुद्दा उठाया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
हरियाणा में रैली संबोधन के दौरान राहुल.
राहुल गांधी के भाषण की बड़ी बातें-
- युवाओं को रोजगार देंगे
- मैं झूठे वादे करने नहीं आया
- कांग्रेस का काम लोगों को जोड़ने का है
- बीजेपी और आरएसएस का काम देश को तोड़ना है
- बीजेपी हर राज्य के लोगों को आपस में लड़ाती है
- बीजेपी ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी
- बीजेपी ने देश के किसान को लाइन में लगा दिया
- एटीएम के बाहर अनिल अंबानी नहीं खड़ा था
- लाखों-करोड़ों रुपये मोदी ने नीरव मोदी, अंबानी की जेब में डाला
- बीजेपी का काम लड़ाना है
- जीएसटी से एक आदमी को फायदा नहीं हुआ
- जीएसटी से सिर्फ हिन्दुस्तान के 15-20 लोगों का फायदा हुआ
- मोदी ने मिडल साइज बिजनेस खत्म कर दिए
- नरेंद्र मोदी जी, खट्टर जी सिर्फ कुछ उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं
- नरेंद्र मोदी आपका ध्यान भटका रहे हैं
- मोदी के मीडिया के मित्र भी लोगों को भटका रहे हैं
- मीडिया बेरोजगारी और गरीबी को छिपा रहा है
- मोदी जी, हिन्दुस्तान की जनता सब जानती है
- मध्यप्रदेश, राजस्थान में कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ किया
- मोदी ने 15 लोगों का 5 लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया
- मीडिया हिन्दुस्तान से सब छिपा रहा है
- मीडिया हिन्दुस्तान को झूठ परोस रहा है
- राफेल में पीएम ने चोरी की है
- आज किसान आत्महत्या कर रहे हैं, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं
- गुजरात में लोग कहते हैं, मोदी ने हमें बर्बाद कर दिया
- 6 महीने बाद हिन्दुस्तान में बड़ी बेरोजगारी देखने को मिलेगी
- हरियाणा में चुनाव है और आपको कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जिताना है
- अंबानी, अडानी के लाउडस्पीकर हैं मोदी
- किसानों के साथ मोदी नहीं दिखते, वो तो ट्रंप के साथ दिखाई देते हैं.
- रेलवे लाइन गुरुग्राम टू अलवर बनवाएंगे - राहुल गांधी
- नूंह में इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाएंगे - राहुल गांधी
- हरियाणा में होगा किसानों का कर्ज माफ - राहुल गांधी
- हिन्दुस्तान को न्याय योजना की जरूरत - राहुल गांधी
- गरीब, किसान, मजदूर की जेब में पैसा डालना पड़ेगा - राहुल गांधी