दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'मैं भी चौकीदार' अभियान पर राहुल का तंज: क्या प्रधानमंत्री को हुआ अपराध बोध ? - चौकीदार चोर है

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि लगता है अब उन्हें अपराध बोध होने लगा है. इसलिए कह रहे हैं मैं भी चौकीदार.

राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 16, 2019, 5:31 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मैं भी चौकीदार' अभियान पर तंज कसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सवाल खड़ा किया है. सवाल में राहुल ने पूछा कि क्या अब मोदी को थोड़ा अपराध बोध हो रहा है.

गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी जी, आपने रक्षात्मक ट्वीट किया है. आपको थोड़ा अपराध बोध हो रहा है?' उन्होंने यह टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री के साथ नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या, उद्योगपति अनिल अंबानी और गौतम अडानी के साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह की तस्वीरें भी साझा कीं.

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अपने समर्थकों का आह्वान किया कि वे ‘मैं भी चौकीदार’ का संकल्प लें.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आपका चौकीदार मजबूती से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं. भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराई के खिलाफ लड़ने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है. भारत के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है. आज हर भारतीय कह रहा है ‘मैं भी चौकीदार’.

ABOUT THE AUTHOR

...view details