नई दिल्ली : लद्दाख में चीन-भारत तनाव के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार से सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए.
राहुल ने ट्वीट कर लिखा, 'चीन के साथ सीमा की स्थिति के बारे में सरकार की चुप्पी संकट के समय भारी अटकलों और अनिश्चितता को हवा दे रही है. भारत सरकार को स्वच्छ होना चाहिए और भारत को बताना चाहिए कि क्या हो रहा है.'
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चार अप्रैल के बाद कोई सीधी बातचीत नहीं हुई है. उनके बीच अंतिम बातचीत 4 अप्रैल, 2020 को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के विषय पर हुई थी. भारत का यह बयान ट्रंप के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि चीन विवाद को लेकर मोदी का मूड ठीक नहीं है.
दरअसल, राहुल गांधी ने इसके पहले भी इस मुद्दे पर सरकार से जवाब जानना चाहा था. तीन दिन पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि सरकार को इसके बारे में बताना चाहिए.