दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल ने लॉकडाउन खोलने की अपील की, कहा- आर्थिक मदद समय की मांग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट का सामना करने के लिए जिला स्तर पर लड़ाई लड़नी होगी. राहुल ने कहा कि अब समय आ गया है कि लॉकडाउन खोला जाए, ताकि आर्थिक गतिविधि चालू हो सके.

ड़ी देर में राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
ड़ी देर में राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : May 8, 2020, 11:17 AM IST

Updated : May 8, 2020, 12:12 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बात की. कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से आम लोगों और प्रवासियों मजदूरों को हो रही मुश्किलों पर राहुल ने बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना से निबटने के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना होगा. राहुल ने कहा कि ये समय राजनीति करने का नहीं है. उन्होंने लॉकडाउन खोलने की भी वकालत की.

राहुल गांधी ने कहा कि इस समय लॉकडाउन को खोलने की जरूरत है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर आप कारोबार वालों से पूछें, तो वे तुरंत ही सप्लाई चेन को लेकर शिकायत करेंगे. राहुल ने कहा कि प्रवासी मजदूरों, गरीबों और छोटे कारोबारियों को आज पैसे की जरूरत है. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो नौकरी जाने से काफी मुश्किलों का सामना करना होगा.

राहुल गांधी का बयान.

राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग इस लॉकडाउन की वजह से जूझ रहे हैं उनकी मदद किए​ बिना हम लॉकडाउन को जारी नहीं रख सकते. मैं सरकार से अनुरोध करूंगा कि वह राज्य सरकारों को, जिलाधिकारी को अपने पार्टनर के तौर पर देखें और फैसले लेने को केंद्रीकृत न करें.

प्रवासी मजदूरों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि न्याय योजना की मदद से लोगों के हाथ में पैसा देना शुरू करें, इससे 65 हजार करोड़ का खर्च आएगा. अगर आप दिहाड़ी मजदूर हैं, तो आपको जरूरत है कि लोगों को मौका दिया जाए. मजदूरों को जाने को लेकर केंद्र सरकार को राज्य से बात करने होगी.

कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि सरकार सोच रही है कि अगर तेजी से पैसा खर्च करना शुरू कर देंगे, तो रुपये की हालत खराब हो जाएगी. लेकिन सरकार को इस वक्त रिस्क लेना होगा, क्योंकि जमीनी स्तर पर पैसा पहुंचाना जरूरी है. सरकार जितना सोच रही है, उतना हमारा समय बर्बाद हो रहा है.

राहुल गांधी ने अब समय आ है जब छोटे कारोबारियों के लिए राहत पैकेज का एलान किया जाए और लॉकडाउन को खोलने की तैयारी की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि हमे इस दौर से आगे निकलना होगा.

देश में कोरोना वायरस
देश में कोरोना से संक्रमण के मामले बढ़कर 56342 हो गए हैं. वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1886 तक जा पहुंची है. बता दें कि मुम्बई, अहमदबाद और चेन्नई सहित कई शहरी क्षेत्रों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई. हालांकि ठीक हुए लोगों की संख्या भी 16539 हो गई है. देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 37916 है.

औरंगाबाद से पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं, जानें

Last Updated : May 8, 2020, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details