नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बात की. कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से आम लोगों और प्रवासियों मजदूरों को हो रही मुश्किलों पर राहुल ने बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना से निबटने के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना होगा. राहुल ने कहा कि ये समय राजनीति करने का नहीं है. उन्होंने लॉकडाउन खोलने की भी वकालत की.
राहुल गांधी ने कहा कि इस समय लॉकडाउन को खोलने की जरूरत है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर आप कारोबार वालों से पूछें, तो वे तुरंत ही सप्लाई चेन को लेकर शिकायत करेंगे. राहुल ने कहा कि प्रवासी मजदूरों, गरीबों और छोटे कारोबारियों को आज पैसे की जरूरत है. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो नौकरी जाने से काफी मुश्किलों का सामना करना होगा.
राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग इस लॉकडाउन की वजह से जूझ रहे हैं उनकी मदद किए बिना हम लॉकडाउन को जारी नहीं रख सकते. मैं सरकार से अनुरोध करूंगा कि वह राज्य सरकारों को, जिलाधिकारी को अपने पार्टनर के तौर पर देखें और फैसले लेने को केंद्रीकृत न करें.
प्रवासी मजदूरों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि न्याय योजना की मदद से लोगों के हाथ में पैसा देना शुरू करें, इससे 65 हजार करोड़ का खर्च आएगा. अगर आप दिहाड़ी मजदूर हैं, तो आपको जरूरत है कि लोगों को मौका दिया जाए. मजदूरों को जाने को लेकर केंद्र सरकार को राज्य से बात करने होगी.