दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को बताया देशभक्त : राहुल गांधी

भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के संसद में नाथूराम गोडसे पर दिए बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. जानें क्या कुछ कहा उन्होंने.

etv bharat
राहुल गांधी

By

Published : Nov 28, 2019, 11:13 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 11:46 AM IST

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से निर्वाचित भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा एक बार फिर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर संसद में विवादित बयान दिया गया. इस बयान से फिर से सियासत गरमा गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रज्ञा ठाकुर को आतंकी बताया और कहा कि उन्होंने आतंकी गोडसे को देशभक्त बताया है.

राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को देशभक्त कहा है. यह भारतीय संसद के इतिहास का सबसे दुखद दिन है.'

राहुल गांधी का ट्वीट

इससे पहले राहुल ने कहा कि भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने वह ही कहा है, जो भाजपा और आरएसएस के दिल में है और यह किसी से छुपा नहीं है. संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने जाते समय राहुल ने कहा कि वह ऐसी महिला (प्रज्ञा सिंह ठाकुर) के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते. राहुल ने कहा कि वह उनकी आत्मा में है, कहीं न कहीं से निकलेगी. वह गांधी जी की कितनी भी पूजा कर लें, लेकिन उनकी आत्मा में यह ही है.

राहुल गांधी का बयान

सांसद ठाकुर ने लोकसभा में चर्चा के दौरान गोडसे को लेकर बयान दिया, जिसे बाद में कार्यवाही से हटा दिया गया.

गोडसे पर राय देने के बाद रक्षा मामलों की संसदीय समिति से हटाई गईं साध्वी प्रज्ञा

गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देश भक्त बताया था, तब प्रधानमंत्री मोदी ने नाराजगी जताई थी, साथ ही कहा था कि, 'वे ठाकुर को कभी माफ नहीं कर सकते.'

Last Updated : Nov 28, 2019, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details