नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार को सचेत होने की सलाह दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना वायरस पर उनकी चेतावनी को अनसुना करने वाली सरकार चीन के मामले में भी यही कर रही है.
चीन को लेकर मेरी चेतावनी को अनसुना कर रही है सरकार : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार चीन को लेकर उनकी बातों को अनसुना कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर भी उनकी बातों को अनसुना किया था, जिसके कारण देश को आपदा का सामना करना पड़ा.
राहुल गांधी
राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'मैं कोविड-19 और अर्थव्यवस्था के बारे में सचेत करता रहा. उन्होंने मेरी चेतावनी को नहीं सुना. नतीजा- देश पर आपदा. मैं चीन के बारे में भी बार बार सचेत कर रहा हूं. वे अब भी नहीं सुन रहे.'