नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर किया है. दरअसल, राहुल ने इस वीडियो के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को लेकर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता ने उनका एक पुराना वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर कहा कि कृपया 'अपनी जादुई कसरत कुछ और बार करने की कोशिश करें', हो सकता है कि इससे अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिल जाए.
केंद्रीय बजट की आलोचना करने के एक दिन बाद राहुल ने मोदी पर यह प्रहार किया.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने रविवार को मोदी का एक पुराना वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें वह (मोदी) अपना रोजाना का नियमित व्यायाम कर रहे हैं.