दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार और मीडिया प्रमुख मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे : राहुल - राहुल ने मोदी सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि मोदी सरकार गरीबों की जेब से रुपये निकाल कर अमीरों की जेब भरने में लगी है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लातूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने मोदी सरकार के साथ राष्ट्रीय मीडिया को भी यह कहते हुए कोसा कि दोनों ही प्रमुख मुद्दों से आमजन का ध्यान भटकाने में लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो

By

Published : Oct 13, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 8:49 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र व हरियाणा में 21 अक्टूबर को प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी जहां जम्मू-कश्मीर से हटाये गये अनुच्छेद 370 के फैसले को भुनाने में लगी है वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय मीडिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर प्रमुख मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी ने रविवार को महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के संकट और नौकरियों की कमी पर मीडिया चुप है. उन्होंने कहा, 'मीडिया, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का काम मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना है.'

लातूर में चुनावी जनसभा को संबोंधित करते राहुल गांधी

राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने 15 अमीर लोगों का 5.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी, वस्तु सेवा कर (जीएसटी) का उद्देश्य गरीबों की जेबों से पैसा निकाल कर अमीरों को देना था. उन्होंने आगे कहा कि मीडिया अमीर लोगों की कर्ज माफी पर चुप है.

पढ़ें -महाराष्ट्र चुनाव : शिवसेना ने जारी किया घोषणापत्र, आरे कॉलोनी का जिक्र नहीं

उन्होंने कहा कि क्या मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई हालिया मुलाकात के दौरान 2017 के डोकलाम गतिरोध के बारे में पूछा. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि सरकार अनुच्छेद 370 व चांद की बात तो करती है, लेकिन देश की समस्याओं पर चुप है.

Last Updated : Oct 13, 2019, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details