नई दिल्ली : कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया में कई एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. इससे दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ रहा है. भारत में भी इस वायरस के संक्रमण से अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ रहा है. इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस भारत की नाजुक अर्थव्यवस्था पर कड़ा प्रहार है. इससे उबरने के लिए सरकार को तुंरत कदम उठाना चाहिए.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी. आज नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्ज अदायगी पर रोक जैसे एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरूरत है और सरकार इस पर तुंरत कदम उठाए.