नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस टेस्टिंग किट की सप्लाई सीमित है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी कमियां गिनाने का समय नहीं है. मुझे क्रेडिट लेने की कोई जरूरत नहीं है. पहले हमें वायरस को हराना है.
उन्होंने कहा कि रणनीति बनाकर रैंडम टेस्टिंग करनी होगी. पहले पलायन कर रहे मजदूरों की जांच की जानी चाहिए. राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी से यह आग्रह भी किया कि राज्यों और जिलों को पर्याप्त संसाधन मुहैया कराए जाएं. उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए कहा, 'आक्रामक ढंग से जांच करिए. बड़े पैमाने पर जांच करिए. रणनीतिक रूप से जांच करिए.'